गोपालगंज, जुलाई 9 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को भठवां एनएच-27 ओवरब्रिज के पास से बाइक पर शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान संदीप कुमार और विकास कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कुल 43 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। दोनों युवकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...