फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- पलवल, संवाददाता। क्राइम ब्रांच पलवल ने उड़ीसा से लाई गई गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से करीब 109 किलो गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी वरुण सिंगला ने यह जमकारी दी। एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने शुक्रवार सुबह बाबरी मोड़, होडल पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 109.856 किलोग्राम गांजा बरामद किया।टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक सुंदर और उमेद, निवासी अलावलपुर उड़ीसा से गांजा लेकर पलवल की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद करमन बॉर्डर के पास नाकाबंदी की गई और दोनों को वाहन समेत दबोच लिया गया। डीएसपी होडल सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पांच प्लास्टिक कट्टों में गांजा मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपए बता...