वाराणसी, अगस्त 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में टिन शेड के नीचे महिला का प्रसव हुआ था। आरोप है कि महिला को वहां कर्मचारियों ने भगा दिया था। मामले की जांच में अस्पताल की डॉ. सुमिता गुप्ता और नर्स प्रीतम सिंह और एमसीएच विंग के डॉ. राम नवल की लापरवाही मिली है। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. एमपी सिंह ने शासन को रिपोर्ट सौंप दी है। रेवड़ीतालाब निवासी रिजवाना गर्भवती को रविवार को महिला अस्पताल लेकर गईं थी। वहां उन्हे रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग उसे लेकर घर जा रहे थे लेकिन आशा कार्यकर्ता अनुराधा ने वापस अस्पताल बुलाया। गर्भवती को अस्पताल परिसर में टिन शेड के नीचे आशा और परिजनों की मदद से प्रसव हुआ। मामले में जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. ए...