कौशाम्बी, जुलाई 1 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर दो दुग्ध डेयरी से पनीर का नमूना लिया। इसके बाद जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान म्योहर बाजार में खलबली मची रही। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत मिश्र ने म्योहर स्थित शक्ति डेयरी से पनीर का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार ने करारी स्थित शिवम डेयरी से पनीर का नमूना संग्रहीत किया। करारी और म्योहर बाजार के कारोबारियों को निरीक्षण के दौरान मिलावट न करने के सख्त निर्देश दिए गए। छापेमारी के दौरान म्योहर बाजार स्थित अन्य दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा। संग्रहित नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए ह...