भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो डिग्री न्यूनतम पारा सोमवार को लुढ़क गया। इस कारण ठंड के साथ कनकनी बढ़ गई। हालांकि दोपहर को हल्की धूप खिली थी, लेकिन विशेष प्रभाव नहीं दिखा। रविवार को जहां अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 18 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता सुबह 6.40 बजे 89 प्रतिशत रही, जबकि दोपहर 1.40 बजे 86 प्रतिशत रही। पछुआ हवा 4.8 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चली। यह जानकारी बीएयू के कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि बुधवार तक जिले में आसमान में बादल एवं मौसम...