रामपुर, अगस्त 8 -- तीन दिनों से जारी बरसात के बीच गुरुवार को मौसम में बदलाव दिखा। दिन में मौसम साफ रहा और धूप भी खिली। इससे तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई। हालांकि, बीच-बीच में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने शनिवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से मौसम मेहरबान है। तीन दिनों तक लगातार बारिश में जिले भर में जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली मगर गांव-देहात में कीचड़ और जलभराव के हालात हो गए। शहर के भी विभिन्न निचले हिस्सों में पानी भरने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, गुरुवार को मौसम बदला रहा। सुबह से ही धूप खिली हुई थी। दोपहर में धूप के कड़े तेवर देखने को मिले। इसीलिए अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बारिश बाद धूप खिलने से उमस ब...