सीतापुर, नवम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। सड़क पर फर्राटा भर रही दो डग्गामार बसों को खैराबाद में सीज किया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को परिवहन निगम के एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी व एआरएम राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान के दौरान की है। एआरटीओ ने बताया यह बसें लखीमपुर से लखनऊ के लिए जा रही थी। खैराबाद में इन बसों को चेकिंग के लिए रोका गया। जांच पड़ताल के दौरान इन बसों का परमिट मानक के विपरीत पाया गया है। इसके साथ ही बसों में मानक से अधिक यात्री पाए गए हैं। जिसके चलते इन बसों को सीज करते हुए करीब 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया डग्गामार वाहनों की रोकथाम के लिए जल्द ही संयुक्त चेकिंग की जाएगी। परिवहन निगम की बसों के कारण आए दिन रोडवेज बस स्टेशन के पास जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके पीछे की वजह चलाकों व प...