बहराइच, मई 11 -- रुपईडीहा। भारत के विभिन्न शहरों से सवारियां लेकर रुपईडीहा पहुंची दो डबल डेकर डग्गामार बसों को एआरटीओ एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने पकड़ लिया। एआरटीओ ने बताया कि बस नंबर जीजे 03 वाई 0683 गुजरात व एमपी 07 जेडटी 2099 मुंबई से बसें आई थी। दोनों बसों में ओवरलोड सवारियां भरी थी। परमिट भी त्रुटिपूर्ण थी। इन दोनों बसों को सीज करते हुए क्रमशः 83260 रुपए व 98212 जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार बिना पंजीयन के ऑटो पर सात हजार तथा फिटनेस व बीमा न होने पर दूसरे ऑटो पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...