उरई, जनवरी 23 -- कुसमिलिया। फिरोजाबाद जिले के शिवरा गांव निवासी राजीव 35 वर्ष डंपर चलाता है। गुरुवार की रात को वह इस दुर्घटना में उसको मामूली चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। डकोर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि एक डंपर अपनी दिशा में जा रहा था, तभी सामने से आ रहे दूसरे तेज रफ्तार डंपर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन बहाल किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपरों से संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...