बिजनौर, दिसम्बर 19 -- मोटा महादेव मार्ग पर ग्राम जटपुरा मोहनपुर मंदिर के पास दो डंपर की टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे मोटा महादेव मार्ग पर ग्राम जटपुरा मोहनपुर मंदिर के पास एक डंपर में पीछे से दूसरे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर में चालक नितिन कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी आनंदपुरी मुजफ्फरनगर सिटी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने वाले वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची मंडावली पुलिस ने घायल चालक को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान नितिन की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बिजनौर भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।

हि...