बांका, अगस्त 19 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। सोमवार को थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने अवैध बालू कोरोबारियो के खिलाफ सधन छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान वभनगामा गाव के समीप पुलिस ने एक अवैध बालू लदीं ट्रेक्टर की घेराबंदी की।हालांकि पुलिस के कार्यवाही के पूर्व ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जप्त करते हुए थाना लाया।वहीं दूसरी कार्यवाही दुबडीडीह गांव के समीप बांका से अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रेक्टर के माध्यम से बाराहाट थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बालू बिकी करने जा रहे ट्रेक्टर को पुलिस ने घेराबंदी की।इस दौरान ट्रेक्टर चालक गाड़ी का इंजन लेकर फरार हो गया। पुलिस यहां से बालू लोड डाला को जप्त करते हूए कार्यवाही हेतु जिला खंनन पदाधिकारी बांका प्रतिवेदन भेजा है।वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने पूछने पर बता...