गढ़वा, जनवरी 19 -- गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र के कोयल नदी से अवैध बालू खनन और परिवहन करने के मामले में पुलिस ने दो ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में भैंसमरवा गांव निवासी उमेश उरांव और बेलचंपा गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान शामिल है। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन करने के मामले में उक्त दोनों ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...