लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- मैलानी थाना क्षेत्र के भरीगवां गांव में सक्रिय चोरों ने एक घर के बाहर खड़े दो ट्रैक्टरों से बैट्रा चोरी का असफल प्रयास किया। चोर दोनो ट्रैक्टरों से बैट्रा खोल के ले जा रहे थे कि किसी ने चोरों को बैट्रा ले जाते देख लिया। शोर मचाने पर चोर मकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर बैटरा छोड़ भाग निकले। सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। मैलानी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की सक्रियता बढ़ी हुई है। जिसके चक्कर मे आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं घट रही हैं। बीती रात सक्रिय चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए क्षेत्र के भरीगवां निवासी गन्ना सोसायटी के पूर्व डायरेक्टर बादाम सिंह यादव के घर के बाहर खड़े दोनो ट्रैक्टरों को निशाना बनाते हुए उसके बैट्रा खोल लिए। बैट्रा ले जाते समय किसी ने चोरों को दे...