बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय। मध्यभारत, पश्चिम भारत व दक्षिण भारत को जोड़ने वाली दो ट्रेनों का शुक्रवार से स्थायी परिचालन शुरु हो गया। 22351 सहरसा-बेगूसराय-बेंग्लूरु साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन व 11401 सुपौल-सहरसा-बेगूसराय-पुणे डेली सुपरफास्ट ट्रेन बेगूसराय स्टेशन पर शुक्रवार को रूकते हुए चलनी शुरु हो गई। इसके अलावा आगामी 14 तारीख को 19484 सहरसा-बेगूसराय-अहमदाबाद छह दिन एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा भी स्थायी रुप से मिलने वाली है। शुक्रवार को चली इन दो ट्रेनों में काफी संख्या में यात्रियों ने बेंगलुरु और पूणे की टिकट लेकर यात्रा शुरु की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...