भदोही, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाके की ठंड संग चोरी की घटना में वृद्धि होती जा रही है। कोइरौना थाना क्षेत्र के ग्राम पैगहां से चोर गुरुवार की रात दो ट्रैक्टर की बैटरी और करीब टीस लीटर डीजल निकाल ले गए। आये दिन हो रही चोरी से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बताया जाता है कि सीतामढ़ी चौकी क्षेत्र में चोरों का हौसला इन दिनों बुलंद नजर आ रहा है। देर रात पैगहा नारेपार ग्राम सभा में एक किसान के घर के बाहर खड़े दो आईसर ट्रैक्टरों को निशाना बना लिया।उक्त गांव निवासी बिरजू केशरवानी के घर के बाहर उनके दो आईसर ट्रैक्टर खड़े थे। रात के अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दोनों ट्रैक्टरों से दो बैटरियां निकाल लीं। इतना ही नहीं, चोर ट्रैक्टरों की डीज़ल पाइप काटकर करीब 30 लीटर डीज़ल भी उड़ा ले गए। भीषण ठंड के कार...