हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम ने फुटपाथ पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने लिए बुधवार को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से दुकान चला रहे फड़-ठेले विक्रेताओं का दो ट्राली सामान जब्त कर तीन हजार रुपये के चालान काटे गए। वहीं दुबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। वरिष्ठ जनकल्याण समिति ने फुटपाथ को चलने योग्य बनाने की मांग नगर निगम से की थी। बताया गया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही है। इसकी जांच के लिए बुधवार को नगर निगम की टीम ने ऊंचापुल, क्रियाशाला मुखानी, कैनाल रोड और नैनीताल रोड में अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों का दो ट्राली सामान जब्त किया गया। वहीं चालान काट कर तीन हजार रुपये का जुर्माना जमा कराया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि आगे से अतिक्रमण मिलने ...