मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र की पटसारा पंचायत के बैद्यनाथपुर में शनिवार की देर रात बिजली के दो ट्रांसफॉर्मर से क्वायल की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर रविवार को कनीय अभियंता (जेई) अभिषेक रंजन ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बैद्यनाथपुर में चोरों द्वारा बिजली के 16 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर से क्वायल चोरी कर ली गई है। इससे विभाग को करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है, फिलहाल गांव के पास लगे दूसरे ट्रांसफॉर्मर से बैद्यनाथपुर में बिजली आपूर्ति की जा रही है। नए ट्रांसफॉर्मर के लगाने की प्रक्रिया की जा रही है। हत्था थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...