संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के सरैया बाईपास के पास हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए। इससे रास्ता बाधित हो गया। वाहनों को हटवा कर आवागमन सामान्य कराया गया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में हाईवे पर सरैया के पास बुधवार की भोर में एक ट्रेलर व एक ट्रक गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। दोनों आपस में टकरा गए। इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...