हापुड़, दिसम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी निवासी एक ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़े दो ट्रकों से हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। पीड़ित ट्रांसपोर्टर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि गांधी कॉलोनी निवासी तहजीबुल हसन जैदी ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टर हैं। बीते बुधवार को उनका एक ट्रक और उनके साथी ट्रांसपोर्टर ताबिश जैदी का ट्रक उनकी ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़े हुए थे। रात के समय दोनों ट्रक पर अज्ञात चोर पहुंचे। चोरों ने ट्रकों के केबिन पर लगे लॉक को तोड़ दिया। जिसके बाद चोर ट्रक से ईसीएम चोरी करके फरार हो गए। चोरी का पता गुरुवार को उस वक्त चला, जब दोनों ट्रक अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे। ईसीएम चोरी होने के बाद ट्रक गंतव्य की ओर रवाना न...