छपरा, सितम्बर 26 -- मकेर । थाना क्षेत्र के रेवा घाट बड़ा पुल के पास एन एच 722 पर शुक्रवार की दोपहर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ड्राइवर ज़ख्मी हो गया। ज़ख्मी डाइवर पं बंगाल के शेख शमशुल आलम का पुत्र शेख वशीर बताया जाता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के‌ अनुसार छपरा की ओर से तेज गति से बालू लदा ट्रक रेवा घाट होकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। उधर पं बंगाल से सामान लोड कर एक ट्रक रेवा घाट होकर सीवान की ओर जा रहा था कि हादसा हुआ। पं बंगाल से आ रहे ट्रक का ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा था जिसे शीशा तोड़कर ग्रामिणों ने बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर लाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...