मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरजी गांव के समीप एनएच 27 पर शुक्रवार की देर रात दो ट्रक टकरा गया। इसमें एक ट्रक गड्ढे में लुढ़क गया। हादसे में वैशाली जिले के बेलसर थाने के बीबीपुर निवासी चालक शिवजी महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची हाइवे पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। चालक के दोनों पैर की हड्डी टूट गई है। चालक ने पुलिस को बताया कि आगे चल रहे ट्रक के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण दोनों ट्रक टकरा गया। ड्यूटी पर कार्यरत डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि चालक को मेडिकल रेफर कर दिया गया है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...