हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। कॉलटेक्स और गौजाजाली में रविवार को ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। इस कारण स्थानीय लोगों को सर्दी के मौसम में पानी के इंतजाम के लिए जूझना पड़ा। कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड में लोग पेयजल के लिए भटकते रहे। इससे लोगों में विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...