हल्द्वानी, फरवरी 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की आपूर्ति कर रहे ट्यूबवेल खराब होने का सिलसिला शुरू हो गया है। बजूनियाहल्दू का ट्यूबवेल जहां आठ दिन बाद भी ठीक नहीं हो सका हैं, वहीं मंगलवार को जज फॉर्म का ट्यूबवेल भी खराब हो गया। जिससे क्षेत्र में पेयजल का संकट गहरा गया है। हल्द्वानी में लोगों को त्योहार के दौरान भी जरूरत भर का पानी मिलना मुश्किल हो गया। बुधवार को शिवरात्रि के दिन भी पानी संकट झेलना पड़ा। अधिकांश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गौला नदी से होने वाली पानी की आपूर्ति नहीं पहुंचती है। ऐसे में यहां के लोगों की निर्भरता ट्यूबवेल पर बनी रहती है। वहीं इनके खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आठ दिनों से बजूनियाहल्दू के ट्यूबवेल खराब होने से पानी का संकट बना हुआ है। अब मंगलवार को जजफॉर्म...