प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। महापौर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को चंद्रलोक राजश्री टंडन मंडपम के समीप और मंसूर अली पार्क में दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इससे 35 हजार घरों में शुद्ध पेजयल की आपूर्ति होगी। इसके अलावा उन्होंने मुट्ठीगंज घिसई का हाता में आठ लाख रुपये की लागत से आरसीसी रोड का लोकार्पण भी किया। महापौर ने कहा कि इन सुविधाओं से आम नागरिकों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया गया है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार सबका साथ और सबका विकास के उद्देश्य को लेकर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...