लखीसराय, अप्रैल 11 -- हलसी, ए.सं.। लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बाबा अजगैयबनाथ के समीप एक टोटो चालक ने दूसरे टोटो चालक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टोटो सवार गंभीर से घायल हो गया। जहां स्थानीय व राहगीर के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलसी में भर्ती कराया। जहां उपस्थित चिकत्सिक डा. रहमान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान हलसी गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्र रामनिवास सिंह के रूप में की गई है। वही स्थानीय ने घटना के जानकारी पुलिस को दिया। जहां पहुंची पुलिस ने घायल के उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने टोटो को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...