कटिहार, मई 22 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। स्टेट हाईवे 77 पर रामपरी कॉलेज के पास बुधवार को दो टोटो की आपसी भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने मिल्की निवासी टोटो चालक कुमोद कुमार (25) रविरंजन कुमार (23) भागलपुर, दिलारपुर निवासी नारायण महतो (55) बिदेशी महतो 40) एवं बल्थी महेशपुर निवासी कार्तिक कुमार ( 20) का इलाज किया। इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया। लोगों ने बताया कि दो टोटो तेज गति से चल रही थी। कॉलेज के पास चालकों का संतुलन बिगड़ने के कारण टोटो आमने सामने टकरा गई। पुलिस दोनों टोटो को अपने कब्जे में लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...