नैनीताल, नवम्बर 27 -- नैनीताल। हल्द्वानी मार्ग पर गुरुवार शाम अचानक सामने आए राहगीर को बचाने के प्रयास में दो टैक्सी वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में राहगीर को कोई चोट नहीं आई, जबकि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी रोहित अपनी टैक्सी से सवारी लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा था। डांठ के पास उसने जैसे ही वाहन मोड़ा, तभी अचानक नेपाली मूल का एक युवक सड़क पर आ गया। युवक को बचाने के लिए रोहित ने गाड़ी दूसरी ओर मोड़ी, जिससे सड़क किनारे खड़ी दूसरी टैक्सी से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। वाहन क्षतिग्रस्त होने पर दूसरी टैक्सी के चालक ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी में शिकायत दी। चौकी प्रभारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से क्षतिग्रस...