हरिद्वार, सितम्बर 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यापारी की फर्म से अज्ञात युवक दो टीन तेल चोरी कर ले गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नीलखुदाना निवासी व्यापारी सिद्धार्थ वशिष्ठ ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी फर्म एमएस सिद्धार्थ ट्रेडर्स मोहल्ला दलालान में है। 11 सितंबर को वह जब दुकान पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, तो करीब 11:55 बजे एक युवक दुकान में दाखिल हुआ और दो टीन तेल उठा ले गया। बाद में गिनती करने पर दो टीन कम पाए गए। एसएसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर टीमों को दबिश पर लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्द...