गोरखपुर, जून 11 -- पीपीगंज। क्षेत्र के बगहीभारी व मेथौली गांव में लगे एयरटेल व वोडाफोन के दो टावरों पर बीबीयू हाइजवेयर चोरी हो गया। इस मामले में निशा इन्डस्ट्रियल विभाग के आफिसर विष्णु भगवान राय की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध पीपीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीपीगंज नगर के बगहीभारी में एयरटेल कंपनी का टावर लगा हुआ है। वहीं मेथौली गांव में वोडाफोन का टावर लगा हुआ है। इन दोनों टावरों से चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...