लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। पुलिस ने टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बुजुर्गों और महिलाओं को डरा-धमकाकर और बातों में उलझाकर उनके गहने हड़प लेते थे। कृष्णानगर पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ मुन्ना निवासी शाहपुर भमरौली, थाना दुबग्गा और कल्लू उर्फ राज निवासी माया वाटी कॉलोनी, इंदिरानगर को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस के मुताबिक, इमरान उर्फ मुन्ना के खिलाफ लखनऊ के थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और टप्पेबाजी के कई मामले शामिल हैं। वहीं कल्लू उर्फ राज के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...