रुडकी, अप्रैल 26 -- बेलड़ा गांव में दो झोपड़ियो में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से झोपड़ियां व उपलो के बिटोड़े जलकर राख हो गए। सिविल लाइंस के बेलडा गांव में हुई जहां बबलू पुत्र नकलीराम, छोटू पुत्र फुल सिंह के घर के पास बनी झोपडियों में लग गई। जिससे उनका घरेलू सामान सामान जलकर गया। माजरा सोलानी पुल के पास आसपास के ग्रामीणों ने उपलो के बिटोड़े रख रखे हैं। शनिवार दोपहर अचानक से उपलो के बिटोड़ो आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहे। दमकल विभाग की टीम कुछ समय बाद ही मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। टीम में विपिन सिंह तोमर,मोहन सिंह नेगी,हरिश्चंद्र राणा,शंकर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...