सीतापुर, नवम्बर 8 -- बहादुरगंज। रामपुर मथुरा के मझगावां में शुक्रवार देर शाम दो झोपड़ियों में आग लग गई। आग देख झोपड़ी में मौजूद लोग भागकर बाहर आ गए। मनोज कुमार व चन्द्रशेखर मझगावां में झुग्गी झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। मनोज और चन्द्रशेखर शुक्रवार को किसी काम से लखनऊ गए थे। झोपड़ी में चन्द्रशेखर की पत्नी संगीता अपने दो बच्चों के साथ थी। तभी करीब सात बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग देख संगीता बच्चों को लेकर चीख पुकार मचाते हुए बाहर आ गई। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई। लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान लललकर बर्बाद हो चुका था। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...