बगहा, मार्च 13 -- नरकटियागंज। होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए नरकटियागंज जंक्शन होकर दो जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने की घोषणा रेल प्रशासन द्वारा की गई है। समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से एक पत्र जारी कर बताया गया है कि गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल- दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 14 व 21 मार्च को रक्सौल से रात 10 बजे खुल कर नरकटियागंज और गोरखपुर होते हुए अगले दिन शाम 5:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा- दिल्ली होली स्पेशल 14 और 19 मार्च को दरभंगा से शाम 6 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयनगर, सीतामढ़ी , नरकटियागंज होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज और गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 4:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गौरतलब है कि इसके अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल,सहरसा व दरभंगा से भी कई स्पेशल ट्रेनें नरकटियागंज जंक्शन हो...