बगहा, मार्च 13 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज जंक्शन से चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें बुधवार को अचानक रद्द हो गईं। इससे गोरखपुर व गौनाहा रेलखंड के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इन पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के संबंध में पूर्व से कोई सूचना नहीं थी। रेल अधिकारियों ने भी बताया कि दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने की सूचना सुबह में मिली। गौरतलब है कि नरकटियागंज व गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली 55039 व 55096 पैसेंजर ट्रेनों के साथ साथ नरकटियागंज व गौनाहा के बीच चलने वाली 05502 व 05501 ट्रेनों का परिचालन बुधवार को नहीं हुआ। मोहन सिंह,मुकेश कुमार,विंदा प्रसाद सोनी समेत अन्य रेल यात्रियों ने बताया कि नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें गोरखपु...