आगरा, सितम्बर 21 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 04813 भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन के फेरे एक अक्तूबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार को, गाड़ी सं. 04814 दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक ट्रेन के फेरे दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार के लिए बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी सं. 09617 दौराई-समस्तीपुर साप्ताहिक ट्रेन के फेरे तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को, गाड़ी सं. 09618 समस्तीपुर-दौराई साप्ताहिक ट्रेन के फेरे पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार के लिए बढ़ाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...