पटना, मई 2 -- बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल तथा श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर के लिए चलायी जा रही 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। पूमरे से मिली सूचना के अनुसार 01405 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-कटिहार स्पेशल 25 मई तक प्रत्येक रविवार को और 01406 कटिहार-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 31 मई, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसी तरह 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 03 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...