हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम यात्रियों की सूझबूझ से दो जेबकतरे रंगेहाथ पकड़ लिए गए। दोनों युवक ट्रेन पकड़ने आए यात्री का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे थे। शोर मचाने पर यात्रियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया और मौके पर ही उनकी पिटाई कर दी। बाद में आरोपियों को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। कृष्ण कॉलोनी चंद्र नगर, थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद निवासी राजू कुमार अपने भतीजे अक्षत के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वे कटरा जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़े थे। तभी एक युवक अचानक झपट्टा मारकर राजू का मोबाइल छीनकर भाग निकला। उसका साथी भी पहले से साथ खड़ा था। राजू ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद अन्य यात्री भी मदद के लिए दौड़े और दोनों को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...