सहारनपुर, जून 28 -- सहारनपुर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति द्वारा दो जुलाई को सहारनपुर महानगर में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर आवास विकास स्थित हरि मंदिर तक पहुंचेगी, जहां प्रसाद और लंगर का वितरण किया जाएगा। इस बार रथ यात्रा में विदेशी भक्तों का एक बड़ा ट्राला भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। घंटाघर स्थित एक सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम संयोजक भारत कर्णवाल ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी रथ यात्रा अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मनोहारी झांकियां होगी, जिनके साथ देश-विदेश से आए हुए भक्तजन भजन-कीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगे। रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि ...