सीतामढ़ी, जून 29 -- सीतामढ़ी,सीप्र। नगरवासियों के लिए आस्था और उल्लास का पर्व भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा इस वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित होगी।2 जुलाई को शहर के लक्ष्मी कॉलेज से रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से की जा रही हैं। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के साथ राधा-कृष्ण, रामजानकी तथा बलभद्र जी की भव्य झांकियां नगर भ्रमण करेंगी। कार्यकारिणी अध्यक्ष राघव गुप्ता ने बताया कि प्रभु का विग्रह सुरसंड से सेवक पुरुष भूषण दास जी के आवास से लाया जाएगा। समिति के सदस्य प्रणय मित्तल ने बताया कि इस रथ यात्रा में राम-जानकी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। रथ यात्रा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस भव्य आयोजन की एक खास बात यह है कि बंगाल से आए 80 इस्कॉन भक्त रथ यात्रा में भाग लेंगे और पूरे नगर में हरिनाम संकीर्तन कर...