बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- विधानसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे को सहयोग का दिया भरोसा इस्लामपुर में नालंदा व जहानाबाद के अधिकारियों की हुई बैठक इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर में हिलसा डीएसपी टू कुमार ऋषिराज के कार्यालय में रविवार को नालंदा व जहानाबाद जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने की रणनीति बनायी गयी। साथ ही एक-दूसरे का परस्पर सहयोग करने का भरोसा भी दिया। हिलसा डीएसपी टू ने बताया कि जहानाबाद जिले के घोसी अनुमंडल के डीएसपी टू, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए। साथ ही नालंदा जिले के भी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों ने भी बैठक में एक-दूसरे से चर्चा की। दोनों जिलों के वारंटियों के नामों का आदान-प्रदान किया गया। शांति भंग करने वालों पर नजर रखने पर चर्चा की गयी। छा...