बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। छावनी थानाक्षेत्र के सीतारामपुर माझा में गोंडा-अयोध्या जनपद की सीमा पर खेत पर कब्जे को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद वहां फॉयरिंग की आवाज भी सुनी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां आस पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। तटबंध पर बसे आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। लोगों को आता देख गोंडा जिले के दुर्गागंज माझा क्षेत्र के आरोपी गोंडा की टेढी नदी की तरफ फरार हो गए। मारपीट में सोनू यादव पुत्र कल्लू निवासी कटरा, थाना नवाबगंज, गोंडा तथा लल्लू यादव पुत्र जुग्गीलाल निवासी लालपुर, थाना परसरामपुर, बस्ती घायल हो गए। घायलों को सीएचसी विक्रमजोत लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया...