नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, का.सं.। शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने शुक्रवार को पार्ट-टाइम जॉब के बहाने ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार किया है। दोनों ने शाहदरा निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी की थी। आरोपी 19 वर्षीय हितेश कुमार और 23 वर्षीय नितेश मेहला झुंझुनू के रहने वाले हैं। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के अनुसार, गांधी नगर निवासी आनंद गोयल ने 49 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि 42 हजार रुपये हितेश के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। दबोचे जाने पर हितेश ने खुलासा किया कि उसने कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता और उससे संबंधित पूरी किट नितेश को सौंप दी थी। उसकी निशानदेही पर नितेश को भी पकड़ा गया। पुलिस अब दोनों से पूछत...