देवघर, जनवरी 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। 24 से 27 जनवरी के बीच अलग-अलग लोगों से कुल 2.10 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई है। तीन पीड़ितों ने सोमवार को साइबर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पहली घटना देवघर पुलिस जवान के साथ हुई है। उससे 1 लाख रुपए ठगी की गयी है। बताया कि पुरानी गाड़ी लेन-देने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है। हलांकि पीड़ित जवान ने पूरी जानकारी देने से इंकार किया। सूत्रों ने बताया कि ऑनलाइन किसी से दोस्ती के दौरान झांसे में लेकर रुपए की ठगी कर ली। वहीं जम्मू-कश्मिर में कार्यरत एक जवान ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 57 हजार 777 रुपए गंवा दिए हैं। नगर के बरमसिया मोहल्ला निवासी पीड़ित जवान के भाई आर्दश कुमार ने थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देने पहुंचा। हालांकि पुलिस ने उसे पीड़ित को स्थानीय थ...