रिषिकेष, फरवरी 15 -- लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने दो जरूरतमंदों को ई-ट्राई साइकिल भेंट की है। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के सचिव राजीव खुराना ने बताया कि अमृतसर के एक होटल में काम करने वाले तीनधार, भरपूर देवप्रयाग निवासी 38 वर्षीय बेताल सिंह तडियाल की जिंदगी में 10 वर्ष पूर्व उस समय अंधेरा छा गया, जब रेलवे लाइन पर गिरने से उनके दोनों पैर काटने पड़े और वे विकलांग हो गए। दूसरी ओर, गीता नगर, गली नंबर 6 निवासी 29 वर्षीय तनिष्क चंद्रा का परिवार उस समय टूट गया, जब स्कूल में खेलते समय एक खिलाड़ी की हॉकी उनकी कमर पर लगने से उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरज गोयल को मिली। उन्होंने उनकी मदद करने का निर्णय लिया और लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के सचिव राजीव खुराना से संपर्क किया। इसके बााद दोनों को ई-ट्राई स...