कटिहार, दिसम्बर 30 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी दो जनवरी 2026 को जिला उद्योग केंद्र, कटिहार के तत्वावधान में "उद्यमी संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। इस उद्यमी संवाद में जिले के सभी छोटे, मध्यम एवं बड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को अपने उद्योग संचालन से संबंधित विभिन्न विभागों से जुड़े अनापत्ति प्रमाण-पत्र (क्लीयरेंस) अथवा अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को सीधे संबंधित विभागों के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा, ताकि उनका तत्काल निवारण किया जा सके। उक्त बैठक में विद्युत विभाग, जीएसटी विभाग, अग्निशमन विभाग, श्रम अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और उद्य...