मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- सकरा। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में मंगलवार को चार बाइक टकरा गई। इसमें सुजावलपुर निवासी जूली कुमारी (20), समस्तीपुर निवासी लालबाबू मालाकार (35) और अगरेल निवासी दीपक कुमार (22) घायल हो गया। वहीं, बसंतपुर झिटकाही गांव में दो बाइकों की टक्कर में मो. जैश (35), मो. साहेब (20) के अलावा एक और युवक घायल हो गया। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जूली कुमारी, दीपक कुमार और मो. जैश को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। मो. जैश की हालत नाजुक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...