जौनपुर, अगस्त 21 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के दो छात्रों का चयन वाराणसी मंडल की टीम में हुआ है। दोनों छात्रों का क्रिकेट और रोमन कुश्ती में चयन होने पर शिक्षकों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कक्षा 12 विज्ञान के छात्र राजकमल सिद्धार्थ का चयन वाराणसी मंडल की उत्तर प्रदेश स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग की 20 (अण्डर-19) टीम में और कक्षा 11 कृषि के छात्र नीतीश कुमार का चयन ग्रीको रोमन कुश्ती 55 किलो वर्ग में हुआ है। प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय और प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...