सीतामढ़ी, जून 29 -- शिवहर। शिवहर सदर थाने के सुगिया कटसरी प्लस टू स्कूल में आपसी विवाद को लेकर दो छात्रों के बीच मारपीट हुई। किसी बीच एक छात्र के पक्ष से कुछ सामाजिक तत्व स्कूल में पहुंचकर मारपीट की जिससे छात्र किशन कुमार उर्फ शिवम जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस मामले में जख्मी छात्र के बयान पर थाने में केस दर्ज की गई है जिसमें दो नामचंद एवं 10 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...