अल्मोड़ा, मई 13 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाना-पन्याली के दो छात्रों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत हुआ है। छात्रा गुंजन महरा का चयन 8-9 आयु वर्ग, जबकि छात्र प्रिंस मेहरा का चयन 9-10 आयु वर्ग में हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि चयनित छात्रों को एक वर्ष तक प्रति माह 15 सौ रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह, हेमा महरा, मो साजिद, गोपाल सिंह मेहरा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...