गिरडीह, सितम्बर 29 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के पटना पेट्रोल पंप के समीप रविवार दोपहर बाइक व साईकिल के आमने-सामने टक्कर में दो छात्रा व एक बाइक चालक घायल हो गये। दोनों छात्रा नगवां निवासी पिंटू साव की पुत्री पूजा कुमारी व संजय गुप्ता की पुत्री अंजली कुमारी नगवां अपने घर से ट्यूशन पढ़ने पटना स्थित कोचिंग सेंटर आ रही थी। वहीं बाइक चालक पुराना डाबर निवासी कुलदीप कुमार माल्डा की और जा रहा था। तभी बाइक व साईकिल में आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों छात्रा को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉ शहंशाह ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं बाइक चालक को मामूली चोटें आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...